बुढ़ाना गन्ना समिति में खामियों पर भड़के उमेश मलिक

मुजफ्फरनगर विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना गन्ना समिति का किया औचक निरीक्षण कर वहां पाई गई कमियों पर कड़ी नाराजगी जताई।
तमाम शिकायतों को लेकर आज विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना गन्ना विकास समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इनके खामियां मिलीं। विधायक ने इन कमियों पर गहरा आक्रोश जताया और सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि 10:00 बजे तक हर कर्मचारी कें ड्यूटी पर उपस्थिति अनिवार्य है। जो कर्मचारी 10:00 बजे के बाद ड्यूटी पर आएगा उसके सख्त कार्रवाई खिलाफ होगी। उन्होंने पर्चियों में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।  क्षेत्रीय विधायक  ने वहां मौजूद एडीसीओ को  भी निर्देश दिए कि कल 6 गांव बिटावदा, टांडा माजरा, वैल्ली, डूंगर, गोयला और कितास का खेतों पर जाकर दोबारा निरीक्षण करें। एसडीएम बुढ़ाना, डीसीओ व सचिव भी इस मौके पर उपस्थित रहे।