मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की पृष्ठ भूमि पर पर जन्मी नेशनल शूटर 82 वर्षीय दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है । इन रिवाॅल्वर दादियांे ने जहां देश को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये दर्जनों स्वर्ण पदक, और रजत पदक हासिल कर विश्व पटल पर पर अपना नाम अंकित किया है । वंही रिवाॅल्वर दादियो की प्रतिभा की गूँज ने बाॅलीवुड में भी दस्तक देकर एक ऐसा मुकाम हासिल किया है । की बाॅलीवुड ने शूटर दादियों के जीवन पर आधारित साँड़ की आँख फिल्म का निर्माण करके इतिहास के पन्नो में दादियो का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है । इस फिल्म में सबसे बड़ी बात ये है की मुजफ्फरनगर के दिलो की धड़कन , होनहार डांसर , अभिनेता , थिएटर आर्टिस्ट समर्थ वर्मा ने साँड़ की आँख फिल्म में स्पोर्टिंग फीचर्स आर्टिस्ट के रूप में शूटर दादियो के पोते की भूमिका निभाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।
इस बार दीपावली पर पटाखे नहीं सिर्फ गोलियाँ चलेगी...... जी हाँ क्योकि इस दीपावली पर बाॅलीवुड के निर्माताध्निदेशक रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप,अनुराग कश्यप और निधि हिरनदानी द्वारा निर्मित साँड़ की आँख मूवी ने दीपावली पर रिलीज होने की दस्तक दे दी है । तुषार हिरनदानी द्वारा निर्देशित साँड़ की आँख फिल्म में बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता का किरदार प्रकाश झा,अभिनेत्री भूमि पेडनेकर,तापसी पन्नू,विनीत सिंह,प्रमोद चोपड़ा,प्रमोद राणा,डाॅक्टर रति शंकर त्रिपाठी ,समर्थ वर्मा के अलावा क्षेत्रीय कलाकारों ने स्पोर्टिंग फीचर्स आर्टिस्ट का अभिनय किया है ।
दरअसल बाॅलीवुड द्वारा निर्मित की गई साँड की आँख महामूवी की पृष्ठ कथा दो ऐसी व( ग्रामीण महिलाओ देवरानी और जेठानी के जीवन पर आधारित है जो की उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छोटे से गांव जोहड़ी में अपने संयुक्त परिवार के साथ परम्परागत तरीके से अपना जीवन यापन कर रही थी । लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था सन 1999 में 60 वर्षीय दादी चंद्रो की पोती शैफाली निशानेबाज बनना चाहती थी लेकिन संयुक्त परिवार में बेटियों की घर से बहार जाने की इजाजत नहीं दी जाती थी । लेकिन अपनी पोती शैफाली को आगे बढ़ाने के लिये खुद दादी चंद्रो अपनी पोती शैफाली को आॅल - बाॅयज शूटिंग क्लब में ट्रेनिंग के लिए पंहुच गई लेकिन पोती को ट्रेनिंग के लिए असफल पाकर खुद दादी चंद्रो ने शूटिंग रेंज में पिस्तौल उठाकर लोड की और सीधा निशाना बूल आईज पर साधा और ट्रिगर दबा दिया फिर क्या था पिस्तौल से निकली गोली अपने लक्ष्य को भेद चुकी थी। आॅल - बाॅयज शूटिंग क्लब के ट्रेनर फारूक पठान भी दादी का निशाना देख कर हतप्रभ रह गये । और उसी दिन से पोती के साथ दादी चंद्रो ने भी निशानेबाजी की ट्रेनिंग शुरू की। इसी के चलते दादी चंद्रो की देवरानी प्रकाशी तोमर जो की मुजफ्फरनगर जिले में जन्मी है ने भी खुद और अपनी बेटी सीमा तोमर के साथ अपनी जेठानी चंद्रो के साथ निशाने बाजी के गुर सिखने लगी । और देखते देखते दोनों वृ( शार्प शूटर देवरानी और जेठानी ने विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया साथ ही दर्जनों स्वर्ण पदक और रजत पदक हासिल करके देश का गौरव ही नहीं बढ़ाया बल्कि विश्वपटल पर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में भी अंकित कर डाला ।
उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर निर्मित की गई साँड़ की आँख फिल्म में जंहा शार्प शूटर दादी चंद्रो तोमर की भूमिका बाॅलीवुड की बेहतरीन अदाकारा भूमि पेडनेकर निभा रही है वंही शार्प शूटर दादी प्रकाशी तोमर की भूमिका में तापसी पन्नू दिखाई देंगी । वंही रिवाॅल्वर दादियो को निशानेबाजी की ट्रेनिंग कोच की भूमिका में दिखाई देंगे मुक्केबाज फिल्म के मुख्य अभिनेता मुक्केबाज विनीत सिंह इसके अलावा इस महा मूवी में उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभाये दिखाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है । इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर के एक मध्य परिवार में जन्मे, डाँस के क्षेत्र में अपने अभिनय का डंका बजा कर सैंकड़ो पुरुष्कार हासिल कर चुके 20 वर्षीय समर्थ वर्मा भी साँड़ की आँख फिल्म में स्पोर्टिंग फीचर्स आर्टिस्ट के रूप में शार्प शूटर दादियो के पोते के जबरदस्त किरदार में नजर आयेंगे । इसके अलावा सन 2011 में समर्थ वर्मा ने बेस्ट डांसर आॅफ मुजफ्फरनगर और सन 2012 में बेस्ट डांसिंग सुपरस्टार आॅफ मुजफ्फरनगर का अवार्ड पाकर मुजफ्फरनगर का गौरव बढ़ाया वंही चायना के एंटरटेनमेंट ऐप टिक-टाक पर आफिशियल वेरिफाइड समर्थ वर्मा ने अपने बेहतरीन अभिनय से अपने दो लाख अनुयायियों का मन मोह लिया, इसी कड़ी में टिक-टाक एप पर किंग खान (शाहरूख खान) ने अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करने हेतु जीरो चैलेंज रखा। जिसमें जीरो फिल्म के नायक शाहरूख खान के डाॅयलोग पर एक्टिंग करके दिखानी थी। समर्थ वर्मा द्वारा जीरो फिल्म के डाॅयलोग पर अपनी एक्टिंग का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो वीडियों टिक-टाक एप पर अपलोड की गयी। जिसमें एक वीडियों को 8 लाख से उपर दर्शको ने देखा और 21.04 हजार दर्शको ने लाईक किया। वही दूसरी वीडियों को 16 लाख दर्शको ने देखा और पचपन हजार दर्शको ने लाईक किया। टिक-टाक की जूरी ने इन वीडियों को आॅफिसियल पेज पर रजिस्टर्ड कर समर्थ वर्मा को जीरो चैलेंज विजेता घोषित किया। फिल्म के नायक शाहरूख खान ने मंच पर समर्थ वर्मा के बेहतरीन अभिनय की सराहना करते हुए आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया साथ ही टिक-टाक द्वारा समर्थ वर्मा को टिक-टाक किट भेंट कर पुरुस्कृत किया गया। इतना ही नहीं समर्थ वर्मा मशहूर पंजाबी पाॅप सिंगर बादशाह,सुक्खी,कुलविंदर बिल्ला,जैसे बड़े गायको के सांग प्रमोशन में उनके साथ काम कर चुका है।
साँड़ की आँख में दिखेगा मुजफ्फरनगर का समर्थ वर्मा